पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाना बंद करो, यह आपकी पार्टी, यह आपके नेता हैं जो उत्तराखंड को बांटने की कोशिश कर रहे हैं
Former Chief Minister Harish Rawat targeted BJP State President Mahendra Bhatt through social media and said that stop making false allegations on Congress, it is your party, it is your leaders who are trying to divide Uttarakhand.
राजू अनेजा, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी पार्टी और उनके नेताओं के ऊपर देवभूमि को बांटने का आरोप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी वॉल पर लिखा है –
श्री #महेन्द्र_भट्ट जी, कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाना बंद करो। यह आपकी पार्टी, यह आपके नेता हैं जो उत्तराखंड को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और उत्तराखंडियत पर चोट कर रहे हैं।
आपने पहली चोट उत्तराखंड की संस्कृति पर तत्कालीन #भू_कानून को हटाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त को खुला सौदा बनाकर की। दूसरी चोट आपने लगातार रूप से #गैरसैंण और गैरसैंणियत का अपमान करके की। तीसरी चोट आपने हमारी #संस्कृति और हमारे पारिवारिक संस्कारों पर #लिव_इन_रिलेशनशिप का कानून थोप करके की ताकि परिवार नामक हमारी संस्था नष्ट हो जाए। अब यह निर्णायक चौथी चोट आपने इस विधानसभा के सत्र में #विधायकों को शराबी और समाज को घृणित भाव से साले संबोधित कर की है। आपका प्रचार तंत्र लोगों के दिल पर पहुंची चोट को भटका नहीं सकता है। यह उत्तराखंड संघर्ष और बलिदान के मर्म पर चोट है। आहत #उत्तराखंड अचंभित भाव से अपना आक्रोश प्रकट कर रहा है। नारसन से लेकर मखोबा तक, जयपुर से जोलिंगकोंग तक यह कह रहा है कि हमने तो राज्य आंदोलन के संघर्ष के प्रारंभिक दिनों में ही समवेत स्वर में कहा है कि न #पहाड़ी-न मैदानी, गढ़वाली-कुमाऊनी दगेड़ी हम उत्तराखंडी छौं।
आज हिमालय के इस अंचल में विभिन्न संस्कृतियों के मेल और सामंजस्य से हम नई दिशा की ओर बढ़ रहे हैं और #उत्तराखंडियत हमारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनती जा रही है। आपकी पार्टी ने एक के बाद एक कदम उठाकर हमारे उन बढ़ते हुए कदमों पर चोट की है, हमारी भावनात्मक एकता पर चोट की है जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता है। अब मामला अपराधी का मंत्रालय बदलने या कार्य मंत्रणा से अलग हटाने तक सीमित नहीं है। #सत्ता और #विपक्ष, दोनों को उत्तराखंड के दर्द को समझाना पड़ेगा। #दोषी को निर्णायक तौर पर दंडित करना आवश्यक है।
मैं, अपनी पार्टी का भी आवाह्न करना चाहता हूं कि राज्य की एक शीर्ष पार्टी होने के नाते इस पीड़ा दायक क्षण में मजबूती से आगे आएं। पार्टी को अपनी पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाकर एक सामूहिक मार्ग दर्शक का मानचित्र राज्य के लोगों के सम्मुख रखना चाहिए।