हैंडपंप पर नहाते दिखे पूर्व सीएम हरीश रावत, स्नान के बाद मंत्रों का कर रहे जाप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हरीश रावत हमेशा कुछ ऐसा करते हैं कि सोशल मीडिया पर उसके चर्चे जरुर होते हैं। कभी सड़क पर धरना तो कभी धरनास्थल पर ही व्यायाम। हरदा का अंदाज ही अलग है। इस बार हरीश रावत सड़क किनारे लगे हैंडपंप पर स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

धरने पर बैठे हैं पूर्व सीएम हरीश रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ बकाया गन्ना भुगतान को लेकर धरने पर बैठे हैं। इस धरने में हरीश रावत के साथ कई गन्ना किसाने धरना दे रहे हें। हरीश रावत ने इसी धरना स्थल पर बिस्तर लगाया। सुबह उठकर पहले व्यायाम किया इसके बाद पास में हैंडपंप पर जाकर स्नान किया। हरीश रावत को नहाते हुए देखकर हर कोई रुकगया और वीडियो बनाने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

धरना स्थल पर पूजा अर्चना

इसके बाद उन्होंने धरना स्थल पर बैनर के सामने ही पूजा अर्चना की। जिसमें हरीश रावत धार्मिक पुस्तक लिए हुए हैं और पाठ कर रहे हैं। साथ ही धरना स्थल पर ही योगा भी किया और इसके बाद वहीं पर नाश्ता आदि भी किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने विगत मंगलवार को इकबालपुर में किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। जो कि दो दिन तक चलना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad