उत्तराखंड: परीक्षा देने के लिए राजस्थान के चार युवाओं ने खर्च किए 40 हजार, हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुनस्यारी

खबर शेयर करें -

मुनस्यारी: उत्तराखंड के पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण सड़कें बंद होने पर एक अनोखा मामला सामने आया है। राजस्थान के चार युवाओं ने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (यूओयू) की परीक्षा देने के लिए सड़क मार्ग का इंतजार करने के बजाय हेलीकॉप्टर से यात्रा करने का फैसला किया। इस परीक्षा के लिए उन्हें 40 हजार रुपये से अधिक खर्च करने पड़े, लेकिन उनका कहना है कि यह धनराशि एक साल बर्बाद होने से बचाने के लिए उचित थी।

यह भी पढ़ें 👉  महिला डॉक्टर से अभद्रता और कार को टक्कर मारने वाले सीरफिरे मरीज को पांच साल की सजा, ₹1.20 लाख जुर्माना

 

सड़कें बंद होने पर लिया हेलीकॉप्टर का सहारा

 

मूल रूप से राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले ओमाराम जाट, मागाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नरपत कुमार को यूओयू की बीएड परीक्षा देने के लिए मुनस्यारी कॉलेज पहुँचना था। हल्द्वानी पहुँचने पर उन्हें पता चला कि भूस्खलन के कारण सभी सड़कें बंद हैं। अपनी परीक्षा छूटने की चिंता में, उन्होंने हल्द्वानी-मुनस्यारी हेली सेवा से संपर्क किया। कंपनी की मदद से, वे बुधवार को हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी पहुँचे और परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के बाद, वे गुरुवार को वापस हेलीकॉप्टर से ही हल्द्वानी लौट आए।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक दिवस: एक दिन का दिखावा या हर दिन का सम्मान?

 

आने-जाने में लगे 40 हजार से अधिक

 

हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए एक तरफ का किराया 5,200 रुपये है, इस तरह चारों युवाओं को आने-जाने में कुल 40,000 रुपये से अधिक की धनराशि खर्च करनी पड़ी। युवाओं ने हेली सेवा के सीईओ रोहित माथुर और पायलट प्रताप सिंह का आभार जताया है। यूओयू के परीक्षा प्रभारी सोमेश कुमार ने बताया कि छात्र स्वयं परीक्षा केंद्र का चयन करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देहरादून सहित तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, टिहरी बांध का जलस्तर बढ़ा
Ad Ad Ad