राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर ने जीता महिला वॉलीबॉल का खिताब
सोबनसिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया।
फाइनल मैच और परिणाम
- फाइनल मुकाबला: प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर और सोबनसिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के मध्य खेला गया।
- परिणाम: बेहद शानदार और रोमांचक मुकाबले में, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- उपविजेता: सोबनसिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा उपविजेता रहा।
आयोजन समिति एवं सम्मान
- अध्यक्षता: प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
- नेतृत्व एवं संयोजन: महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. पीताम्बर दत्त पंत ने किया।
- मंच संचालन: डॉ. गार्गी लोहनी ने किया।
विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी वितरित की गईं। सभी सम्मानित अतिथिगणों को पौधे एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में सोबनसिंह जीना विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. लियाकत अली, चयन समिति के सदस्य (श्री एस.एम भट्ट जी, श्री ब्रिजेश तिवारी जी, श्री ध्यान सिंह भाकुनी जी), निर्णायक मंडल के सदस्य (श्री मोहन थपलियाल, श्री भोपाल सिंह), डॉ॰ कैलाश काकी॔ जी, डॉ प्रेमलता, तथा महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें