राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला की मेज़बानी में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल ग्यारह टीमों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन और मुख्य अतिथि
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का शानदार आगाज़ सल्ट क्षेत्र के विधायक श्री महेश सिंह जीना जी के आगमन से हुआ, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
- उद्घाटन: मुख्य अतिथि श्री महेश सिंह जीना जी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. यादव और सभी सम्मानित अतिथि गणों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- अतिथि सम्मान: मुख्य अतिथि एवं समस्त सम्मानित अतिथि गणों का बैज अलंकरण और प्रतीक चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया।
- संबोधन और परिचय: विधायक श्री महेश सिंह जीना जी ने अपने संबोधन से प्रतियोगिता को नई ऊर्जा प्रदान की और समस्त प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
- अध्यक्षता: महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. यादव।
- प्रतियोगिता नेतृत्व: महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. पी. डी पंत।
- मंच संचालन: डॉ. गार्गी लोहनी।
- अतिथिगण: क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री महेन्द्र प्रताप जी, जन प्रतिनिधि श्री करण जीना जी, सोबनसिंह जीना विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. लियाकत अली, चयन समिति के सदस्य श्री एस. एम भट्ट जी और श्री ब्रिजेश तिवारी जी।
- अन्य: निर्णायक मंडल के सदस्य, पत्रकार बंधु, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बिशन दत्त शर्मा जी और छात्र संघ के पदाधिकारी (अध्यक्ष सौरव मेहता, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि श्री ललित सिंह, कोषाध्यक्ष संतोषी भट्ट, सचिव दीक्षा बवाड़ी) उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन का परिणाम
क्वार्टर फाइनल में ग्यारह प्रतिभागी टीमों में से चार टीमें सेमीफाइनल तक पहुँचीं।
- प्रथम सेमीफाइनल: अल्मोड़ा विश्वविद्यालय परिसर बनाम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे।
- द्वितीय सेमीफाइनल: चंपावत परिसर बनाम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर।
दोनों सेमीफाइनल मैच जीतकर अल्मोड़ा विश्वविद्यालय परिसर और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर की टीमें प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँच गईं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें