खटीमा: चंपावत में गुलदार का हमला, शौच के लिए गए व्यक्ति की मौत; एक महीने में दूसरी घटना

खबर शेयर करें -

खटीमा: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। चंपावत जिले के बाराकोट इलाके की ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में आज, 9 दिसंबर मंगलवार सुबह, गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह इलाके में एक महीने के भीतर गुलदार के हमले से हुई दूसरी मौत है, जिससे लोग दहशत में हैं।


💔 हमले का विवरण

  • मृतक: देव सिंह अधिकारी (45 वर्ष), पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी, निवासी चुयरानी। वह जल संस्थान में पीटीसी पद पर कार्यरत थे और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

  • घटनाक्रम: देव सिंह अधिकारी मंगलवार सुबह घर से शौच के लिए गए थे, तभी गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार शव को करीब 30 मीटर ऊपर ले गया था।

  • पारिवारिक स्थिति: मृतक के परिवार में पत्नी और 9 एवं 10 साल के दो बेटे हैं।

  • पूर्वरंग: ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार शाम को भी गुलदार ने देव सिंह अधिकारी की पत्नी पर हमला करने का प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें 👉  25 साल पुराना 'हिमगिरी प्लांटेशन' ठगी केस: चमोली पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

🏛️ प्रशासन और वन विभाग की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही काली कुमाऊं रेंज की वन विभाग टीम और प्रशासन मौके पर पहुंचा।

  • जिलाधिकारी का दौरा: जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मृतक ग्रामीण के घर पहुँचकर शोक व्यक्त किया और वन्यजीव हमलों के मामलों को देखते हुए वन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

  • पकड़ने के निर्देश: वन विभाग को गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

  • वन विभाग के प्रयास: एसडीओ वन विभाग सुनील कुमार ने कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, और जल्द ही जगह-जगह पिंजरे, ट्रैप कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी।

  • मुआवजा: वन अधिनियम के तहत मृतक के परिजनों को राहत राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़वाल क्षेत्र: ARO लैंसडाउन द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियाँ घोषित (जनवरी 2026)

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर पकड़ने या गोली मारने की मांग की है। वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अकेले न घूमने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां खुलेआम सुलगाया जा रहा था कूड़ा तभी मौके पर पहुंच गए महापौर बाली और सुना डाली अनोखी सजा, देखे पूरा वीडियो