राजू अनेजा,हरिद्वार ।उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में नारसन बॉर्डर इलाके में ‘गुप्ता चाट भंडार’ के नाम से चल रही एक दुकान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दुकान की आड़ में असली नाम छुपाकर व्यापार कर रहे शख्स गुलफाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने दुकान पर छापा मारा तो मामला खुलकर सामने आया। दुकान के नाम और फूड लाइसेंस भले ही ‘गुप्ता चाट भंडार’ के नाम से थे, लेकिन हकीकत में दुकान गुलफाम चला रहा था, जिसने छह महीने पहले इस परिसर को किराए पर लिया था।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मीडिया को बताया कि व्यक्ति ने जानबूझकर अपनी पहचान छुपाकर व्यापार किया, जिससे आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची। पुलिस ने दुकान मालिक और किराएदार दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही वेरिफिकेशन ड्राइव भी शुरू कर दी गई है, ताकि इस तरह के मामलों पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।
⚠️ नाम छिपाकर कारोबार किया तो होगी कार्रवाई
पुलिस ने चेताया—अगर भविष्य में भी इस तरह की धोखाधड़ी पकड़ी गई, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें