हल्दूचौड़ छात्रसंघ चुनाव 2025-26: पहले चरण की मतगणना में अध्यक्ष पद पर योगेश कुमार आगे, यशपाल ने बनाई बड़ी बढ़त

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़: लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की मतगणना जारी है। प्रथम चरण की मतगणना के बाद विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

प्रथम चरण की मतगणना के बाद प्राप्त मतों का विवरण:

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी MB PG कॉलेज छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर कमल बोरा को 40 वोटों की बढ़त
पद प्रत्याशी प्राप्त मत स्थिति
अध्यक्ष पद योगेश कुमार 256 आगे
दीपक 235 पीछे
उपाध्यक्ष (महिला) पद ईशा उप्रेती 338 बड़ी बढ़त
पूनम 139 पीछे
सचिव पद यशपाल राम 305 बड़ी बढ़त
अक्षय कुमार 160 पीछे
संयुक्त सचिव पद गौरव बोरा 308 बड़ी बढ़त
सागर कुमार 153 पीछे
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद प्रतिभा दानू 245 आगे (मामूली अंतर)
नितिन बमेटा 240 पीछे
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटी, ज़हर खाकर दी जान

इन पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन:

मतगणना से पहले ही कई पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें उपाध्यक्ष संजना पांडे, कोषाध्यक्ष कमल चंद्र पांडे, सांस्कृतिक सचिव मनीष कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि गोपाल भट्ट और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि सुरेश सरकार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में 2 अक्टूबर को लगेगा वृहद स्वास्थ्य कैंप, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने की घोषणा
Ad Ad Ad