हल्द्वानी: भीमताल स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में अब खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्रा की मौत हैंगिंग (फांसी) के कारण हुई है। हालांकि, छात्रा के परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रैगिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनकी पुलिस अभी भी जांच कर रही है।
क्या हैं पुलिस के खुलासे?
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें हैंगिंग को मौत का कारण बताया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की और छात्रा के दोस्तों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक रैगिंग जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने छात्रा का बिसरा सुरक्षित रखा है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
परिजनों ने लगाए थे ये आरोप
बुधवार को छात्रा का शव उसके हॉस्टल के कमरे में मिला था, जिसके बाद उसके लखनऊ निवासी परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी के साथ रैगिंग हुई थी, क्योंकि घटना से एक दिन पहले भेजे गए वीडियो में वह काफी डरी हुई लग रही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती।
पुलिस ने डॉक्टर के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच छात्रा का पोस्टमॉर्टम कराया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और बिसरा रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें