हल्द्वानी: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक, रक्षाबंधन का पर्व हल्द्वानी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत इस अवसर पर हल्द्वानी जेल पहुंचे। उन्होंने यहां महिला कैदियों से राखी बंधवाई और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कमिश्नर ने महिला कैदियों से बंधवाई राखी
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, अपनी पत्नी विजेता रावत और जेल अधीक्षक प्रमोद पांडेय के साथ हल्द्वानी जेल पहुँचे। उन्होंने कहा कि कई महिला कैदियों के भाई इस बार उनसे मिलने नहीं आ सके। उनकी भावनाओं को समझते हुए उन्होंने जेल आकर यह पावन पर्व मनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि भले ही इन महिलाओं से जाने-अनजाने में अपराध हुए हैं, लेकिन उन्होंने राखी बंधवाकर हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है।
जेल में भाई-बहन के मिलन के भावुक क्षण
कमिश्नर ने जेल सुपरिटेंडेंट से बात की, जिन्होंने बताया कि जेल में 24 महिला कैदी हैं, जिनमें से कई के भाई रक्षाबंधन पर उनसे मिलने नहीं आ रहे थे। कमिश्नर ने इन महिलाओं से जेल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली और बताया कि वे संतुष्ट नजर आईं।
इस दौरान, हल्द्वानी जेल में बाहर से भी बड़ी संख्या में बहनें अपने कैदी भाइयों से मिलने आई थीं। जेल प्रशासन ने इस विशेष मुलाकात के लिए खास व्यवस्था की थी। इस दौरान कई भावुक दृश्य भी देखने को मिले, जब बहनें अपने भाइयों से मिलकर भावुक हो गईं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें