हल्द्वानी नवाबी रोड होगा अब अटल मार्ग, मियांवाला बना रामजीवाला..ईद पर ‘धामी सरकार’ का बड़ा ऐलान, कई जगहों के बदले नाम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में धामी सरकार ने नवरात्रों में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के चार जिलों हरिद्वार,देहरादून उधम सिंह नगर और नैनीताल में कई स्थानों के नाम बदले गए हैं। शासन की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

जिसके तहत हरिद्वार जिले में 10 गांवों और स्थानों के नामों में परिवर्तन किया गया है।जबकि देहरादून जिले के चार जगहों के नाम बदले गए हैं। नैनीताल जिले के दो स्थानों के नाम में बदलाव किया गया है। उधम सिंह नगर जिले के एक जगह का नाम बदल गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : वीएचपी नेता के घर के बाहर आग लगाने और फिर मां बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास

शासन की ओर से जो नाम बदले गए हैं उनमें औरंगजेब,गाजीवाली, मोहम्मदपुर,अकबरपुर, मियांवाला,अब्दुलपुर,खानपुर,नवाबी रोड जैसे कई नाम शामिल थे। इन नाम को परिवर्तित कर सरकार ने प्रदेश और देश के महापुरुषों के नाम पर स्थानों के नाम रखे हैं। जिससे भारतीय संस्कृति और विरासत की परंपरा बनी रहे।

CM बोले-भारतीय संस्कृति के अनुरूप रखे गए नाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सके। जो नाम बदले गए हैं वह देश के बड़े महापुरुषों के नाम पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बरेली की मशहूर लस्सी का स्वाद अब काशीपुर में भी, रबड़ी- मलाई और मेवो से भरपूर कुल्हड़ वाली ठंडी ठंडी लस्सी के साथ ही हर तरह का शेक पीने के लिए यहां पधारे

हरिद्वार जिले मैं बदले गए नाम

  • औरंगज़ेबपुर —–शिवाजी नगर
  • गाजीवाली ——-आर्य नगर
  • चांदपुर ————-ज्योतिबा फुले नगर
  • मोहम्मदपुर जट –मोहनपुर जट
  • खानपुर कुर्सली –अंबेडकर नगर
  • इदरीशपुर ———-नंदपुर
  • खानपुर श्री ———-कृष्णापुरी
  • अकबरपुर फाजलपुर– विजयनगर
  • असफनगर————– देवनारायण नगर
  • सलेमपुर राजपूताना —- शूरसेन नगर
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : वीएचपी नेता के घर के बाहर आग लगाने और फिर मां बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास

देहरादून में बदले गए नाम

  • मियांवाला ——रामजी वाला
  • पीरवाला ———केसरी नगर
  • चांदपुर खुर्द ——पृथ्वीराज नगर
  • अब्दुल्लापुर ——-दक्ष नगर

नैनीताल में बदले गए नाम

  • नवाबी रोड ———————अटल मार्ग
  • पनचक्की से आईटीआई मार्ग –गुरु गोवलकर मार्ग

उधम सिंह नगर में परिवर्तित नाम

  • नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यपुरी किया गया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad