हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मचारियों की हड़ताल, 5 महीने से नहीं मिला वेतन
हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल, सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के कर्मचारी तीन घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले पांच महीनों से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों ने यह कदम उठाया है, जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
कर्मचारियों की मांग और चेतावनी
अस्पताल के लगभग 600 उपनल कर्मचारियों का कहना है कि वे वेतन के लिए अस्पताल प्रबंधन और सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि वेतन के अभाव में उन्हें घर चलाने, बच्चों की स्कूल फीस भरने और किराया देने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 20 अगस्त तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
अस्पताल प्रबंधन का बयान
इस मामले में अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें