हल्द्वानी का ट्रैफिक होगा AI-हाईटेक: ₹72 करोड़ से लगेगा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS), 6 माह में शुरू होगा काम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर में यातायात की तेजी से बढ़ती समस्या से निपटने के लिए अब ट्रैफिक प्रबंधन को अत्याधुनिक तकनीक से हाईटेक किया जाएगा। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है।


🚀 ITMS परियोजना का विवरण

 

  • लागत: यह महत्त्वाकांक्षी परियोजना ₹72 करोड़ की लागत से पूरी होगी, जिसे एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के बजट से वित्त पोषित किया जाएगा।

  • स्थिति: उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUHDA) ने इसकी डीपीआर (DPR) भेजी थी, जिसकी अनुमति मिलने के बाद टेंडर निकाल दिए गए हैं।

  • समय सीमा: जल्द ही टेंडर पूरे होने के बाद कंपनी छह माह में काम शुरू कर देगी। इसके बाद हल्द्वानी में AI बेस पर ट्रैफिक नियंत्रण किया जाएगा।

  • लक्ष्य: इस कार्य से ट्रैफिक नियमों का पालन बेहतर होगा और संपूर्ण यातायात व्यवस्था व्यवस्थित व सुरक्षित बनेगी। (कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबंधक, UUHDA)

यह भी पढ़ें 👉  UP से उत्तराखंड आ रहा 700 किलो पनीर जब्त, सैंपल लेकर किया गया नष्ट

🤖 अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण

 

ITMS के तहत शहरभर में अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे:

डिवाइस कार्यक्षमता संख्या
एडैप्टिव कंट्रोल सिस्टम ट्रैफिक घनत्व के अनुसार सिग्नल स्वतः नियंत्रित होंगे।
रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा (RLVD) ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले वाहनों की पहचान। 91
ANPR कैमरा चोरी के वाहन, नियम तोड़ने वालों की पहचान और ई-चालान के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन। 91
स्पीड डिटेक्शन रडार सिस्टम ओवर स्पीडिंग वाहनों की पहचान। 10
पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम (IP स्पीकर) भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आवश्यक सूचना, चेतावनी और निर्देश प्रसारण। 52
वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड (VMS) ट्रैफिक, मौसम और सड़क की स्थिति की रियल टाइम जानकारी। 50
इमरजेंसी पैनिक बटन आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को अलर्ट। 25
पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम यात्रियों को परिवहन संबंधी सटीक और समय पर सूचनाएँ। 100 (बस स्टॉप और बस में)
सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे शहरभर में सुरक्षा निगरानी के लिए। 225
यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली: उत्तराखंड कांग्रेस ने दिल्ली रैली को सफल बनाने के लिए संचालन समिति और पर्यवेक्षकों का किया गठन

🚨 कंट्रोल रूम और पुरानी लाइट्स का इंटीग्रेशन

 

  • सेंट्रल कंट्रोल रूम: ITMS का एक बकायदा कंट्रोल रूम बनेगा, जहाँ यातायात पुलिस या ट्रैफिक नियंत्रण करने वाली कंपनी के कर्मचारी तैनात रहेंगे।

  • पुरानी लाइट्स: वर्तमान में धूल फांक रही ₹1.20 करोड़ के बजट से लगी पुरानी ट्रैफिक लाइटों को भी इस इंटेलिजेंट मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा। (जगदीश चंद, एसपी ट्रैफिक)

यह भी पढ़ें 👉  खेल-खेल में 6 साल के बच्चे के गले में फंसा गुब्बारा, दम घुटने से दर्दनाक मौत

ट्रैफिक लाइटें बरेली रोड, कालाढूंगी रोड सहित शहर के 13 चौराहों/तिराहों और अन्य 21 प्रमुख जंक्शनों पर संचालित होंगी।