मोटाहल्दू और हल्दूचौड़ में किसान सेवा सहकारी समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, हेम दुर्गापाल तीसरी बार बन सकते हैं अध्यक्ष

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मिनी बैंक लिमिटेड मोटाहल्दू और हल्दूचौड़ में प्रबंध समिति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए, जहाँ सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।


🟢 मोटाहल्दू समिति: निर्विरोध चुनाव

 

  • स्थान: मोटाहल्दू बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मिनी बैंक लिमिटेड।

  • सदस्य निर्वाचित: सभी 11 सदस्य निर्विरोध चुने गए।

  • निर्वाचन अधिकारी: संजय कुमार आर्य।

  • निर्वाचित सदस्य: पूर्व अध्यक्ष हेम दुर्गापाल, नैन राम, दिशा कपिल, हरिप्रिया जोशी, मीना कबड़वाल, पुष्पा नागिला, तारा दत्त, नरेंद्र, विनोद पाठक, दीपेश कबड़वाल और संजय पाठक।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी: हरीश रावत के 'विष पुरुष' बयान पर प्रीतम सिंह बोले- 'अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए'

🗓️ चुनाव का संदर्भ

 

  • 15 फरवरी 2025 को हुए पिछले चुनावों पर अगले ही दिन कोर्ट ने रोक लगा दी थी।

  • बुधवार को कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत पुनः चुनाव आयोजित किए गए।

  • अध्यक्ष पद का चुनाव आज गुरुवार (20 नवंबर 2025) प्रातः 9 बजे होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस वृद्धि 1 साल के लिए स्थगित, सीएम धामी ने दी राहत

👑 हेम दुर्गापाल के तीसरी बार अध्यक्ष बनने की संभावना

 

  • मोटाहल्दू समिति में निर्विरोध जीत के बाद हेम दुर्गापाल के तीसरी बार अध्यक्ष बनने का मार्ग लगभग प्रशस्त माना जा रहा है।

  • इससे पूर्व वह दो बार समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।

  • इस बार चुने गए अधिकतर सदस्य भी उनके समर्थक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: स्कूल के पास जंगल से 161 जिलेटिन की रॉड बरामद, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

✅ हल्दूचौड़ समिति

 

  • हल्दूचौड़ बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में भी प्रबंध समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।