यहाँ स्कूल में कॉपी ना लाने पर छात्राओं को बाहर खड़ा कर एक दूसरे को पीटने की दी गयी खतरनाक सजा,अभिवाभक ने पुलिस तो तहरीर देकर स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की लगाई गुहार

Here, for not bringing copies to the school, the girl students were made to stand outside and were given a dangerous punishment of beating each other; the parents filed a complaint with the police and requested the school management to take action

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। अक्सर स्कूल में बच्चों के द्वारा छोटी-मोटी गलती किए जाने पर उन्हें मामूली पनिशमेंट देकर भविष्य में गलती न करने की चेतावनी दी जाती है परंतु यहाँ काशीपुर के एक निजी स्कूल में छात्राओं द्वारा  स्कूल में कॉपी लेकर ना आने पर उनको दर्दनाक सजा देकर उनकी गलती का ऐसे एहसास कराया कि छात्राओं के दिल मे जबरदस्त दहशत व्याप्त हो गयी है। इधर एक अभिभावक द्वारा पुलिस को तहरीर देकर स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही करने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी अभिभावकों से माफी मांगकर मामले को रफा दफा करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरीताल कालोनी निवासी एडवोकेट संजीव कुमार आकाश द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उनकी पुत्री अदिति लिटिल स्कॉलर स्कूल प्रतापपुर में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करती है,कल स्कूल में कॉपी न ले जाने पर उनकी पुत्री अदिति व अन्य छात्राओं को विद्यालय की अध्यापिका द्वारा कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया यही नही विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा सभी छात्राओं को एक दूसरे को पीटने का हुकुम दिया गया छात्राओं द्वारा एक दूसरे को पीटने के बाद भी जब मन नहीं भरा तो  प्रधानाचार्या ने छात्राओं की पिटाई लगाते हुए उन्हें अपने माता-पिता से शिकायत न करने की धमकी दी।
पीड़ित छात्रा द्वारा स्कूल में छात्राओं पर बर्बरता की जानकारी सुनने पर एडवोकेट संजीव कुमार आकाश का खून खोल  उठा और उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य पर कार्रवाई करने की मांग की। इधर मामला बिगड़ता बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को बुलाकर अध्यापिका व प्रधानाचार्य द्वारा की गई गलती पर माफी मांगते हुए भविष्य में घटना की पुनरावती न होने की भरोसा दिलाया। वही स्कूल में बच्चों को दी गई दर्दनाक सजा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और क्षेत्रवासियों ने ऐसे स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।