जिम्बाब्वे और बांग्लादेश टी20 मैच के दौरान डरावनी घटना कैमरे में हुई कैद, देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश  के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक डरावनी घटना कैमरे में कैद हो गई. दरअसल, स्टंप के पास बल्लेबाज नहीं था और रहस्यमय तरीके से बेल्स विकेट खुद ब खुद ही से गिर गईं. यह घटना बांग्लादेश की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई, जब मोहम्मद सैफुद्दीन स्ट्राइक पर थे. तेंदई चतरा अपनी पांचवीं गेंद फेंक रहे थे. ऐसे में उन्हें भाग्यशाली ‘सफलता’ मिली, जब सैफुद्दीन ने पुल शॉट खेलते हुए स्टंप्स को ‘किक’ किया. दरअसल, सैफुद्दीन पीछे मुड़कर देखने लगे कि आखिर क्या हुआ था जब उन्होंने बेल्स गिरने की आवाज सुनी. लेकिन क्या वाकई बांग्लादेशी बल्लेबाज हिट-विकेट से आउट हो गए थे?

अंपायर ने इस घटना की जांच करने के लिए तीसरे अंपायर का रुख किया और जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो उसमें देखा जा सकता था कि बेल्स हवा से गिरी हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस घटना को भूतिया कहने की कोशिश कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad