अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा ना करने पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सिर मुंडवाने की चेतावनी
प्रदेश के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासत चरम पर है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं किया जाता है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सिर मुंडवाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पोस्ट के जरिए केश दान करेंगे.
गणेश गोदियाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की तरफ से कांग्रेस की महिलाओं द्वारा सिर मुंडवाने को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पहले महेंद्र भट्ट को दिवंगत सुषमा स्वराज के उस बयान को भी याद कर लेना चाहिए. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, तो वह अपना सिर मुंडवा देंगी. ऐसे में सोनिया गांधी ने भी एक महिला की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा दिल दिखाया और प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का ज्ञान अधूरा है. ऐसे में उन्हें अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए. अभी तो अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की दो बहनों ने सरकार के विरोध स्वरूप अपने केश दान किए हैं, लेकिन अगर उस वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं किया जाता है, तो आने वाले समय में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता और महिलाएं बड़े पैमाने पर अपना सिर मुंडवाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध करेंगे.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें