पति पत्नी ने दो बेटियों संग नहर में छलांग लगाई, उत्तराखंड निवासी है दंपति

खबर शेयर करें -

फरीदाबाद : नैनीताल निवासी पति पत्नी ने दो बेटियों संग फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में आगरा नहर में छलांग लगा दी। जबकि दंपति ने अपने 10 साल के पुत्र को पीछे धकेल दिया। इससे वह बच गया।

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस का अब तक का सबसे बड़ा अटैक

घटना फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र का है। यहां पर बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप किनारे मोमोज की रेहड़ी लगाने वाले रमेश ने पत्नी व दो बेटियों के साथ आगरा नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान उनके साथ उनका 10 वर्षीय पुत्र भी था। छलांग लगाते समय दंपति ने अपने पुत्र को पीछे धकेल दिया। जिससे वह नहर में कूदने से बच गया। जिसके बाद उसने ही लोगों को माता-पिता के बहनों संग नहर में छलांग लगाने की जानकारी दी। पुलिस नहर में कूदे दंपति व उनकी बेटियों की तलाश कर रही है । लेकिन अभी तक उनका कोई भी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अब चारों की तलाश के लिए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की मदद मांगी है। मूलरूप से नैनीताल निवासी 40 वर्षीय रमेश पंत यहां विनय नगर में पत्नी दीपा, 10 वर्षीय बेटा यश, छह वर्षीय बेटी ईसानी और दो साल की बेटी खुशी के साथ रहते थे। इधर घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रोड के भुजियाघाट के पास कार खाई में गिरी, हादसे में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत जबकि दो युवक घायल