छोटा बहुत खूंखार है, मैं ऐसे को घर में पालती हूं, आ रही हूं…’,नवनीत राणा की ओवैसी को खुली चुनौती

खबर शेयर करें -

नवनीत राणा ने एक बार फिर ओवैसी को खुली चुनौती दे दी है। बीजेपी नेता ने कहा है कि कल ओवैसी ने कहा कि मैंने छोटे को दबा कर रखा है। मेरा छोटा तोप है। बड़ा कहता है कि छोटा बहुत खूंखार है।

मैं ऐसे खूंखार को घर मे पालती हूं। मैं भी पूर्व सैनिक की बेटी हूं। मै देखना चाहती हूं कि मुर्गी और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है। मैं फिर से जल्द हैदराबाद आ रही हूं। देखती हूं कि मुझे कौन रोकता है।

ओवैसी ने दिया था ये बयान

इससे पहले ओवैसी ने बीजेपी नेता और अमरावती से सांसद नवनीत राणा के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नवनीत राणा के बयान पर अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए उसे तोप बता दिया। ओवैसी ने अपने भाई अकबरुद्दीन को सालार की औलाद बताया। आपको बता दें कि सालार का मतलब योद्धा होता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

वहीं, कुछ दिन पहले ही हैदराबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची अमरावती से सासंद और बीजेपी नेता नवनीत राणा ने ओवैसी बंधुओं को लेकर निशाना साधा था। इस चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी मंच से नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन के पुराने बयान, ‘अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए…’ को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि वो तो 15 मिनट की बात करते हैं मैं कहती हूं कि ‘अगर 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली जाए तो…’ कहकर ओवैसी बंधुओं पर हमला बोला था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

ओवैसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जाता है जिसमें ओवैसी नवनीत राणा के उस बयान को लेकर उन पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। ओवैसी ने इस वीडियो में कहा कि 15 सेकेंड का समय दिया है क्या मुर्गी का बच्चा हूं मैं? बताओ कहां आना है, कब आना है और कैसे आना है क्या कर लोगे मेरा। अपने भाई की तारीफ करते हुए कहा, ‘छोटा-छोटा क्या लगा रखा है तुमको पता है कौन है वो छोटा?’ अरे वो तोप है, वो सालार का बेटा है। अगर मैंने उसे खुला छोड़ दिया तो क्या करेगा वो?