हल्द्वानी: बेस अस्पताल में ICU वार्ड फिर से शुरू, गंभीर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: लंबे समय से बंद पड़ा हल्द्वानी के बेस अस्पताल का आईसीयू (ICU) वार्ड अब एक बार फिर से संचालित कर दिया गया है। कोरोना काल के बाद से बंद होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा था। अब स्वास्थ्य विभाग ने अनुभवी डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती कर 9 बेड के आईसीयू का संचालन गुरुवार से विधिवत रूप से शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सियासी तूफ़ान के बाद हरक सिंह रावत गुरुद्वारे की शरण में! अपमानजनक टिप्पणी पर झुके सिर , गुरु घर में की सेवा, संगत से मांगी माफ़ी

🟢 आईसीयू का पुनः संचालन

  • शुभारंभ: नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और दर्जा राज्य मंत्री द्वारा गुरुवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया।

  • स्थापना: 4 साल पहले कोरोना लहर के दौरान मरीजों के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से इस 9 बेड के आईसीयू वार्ड को बनाया गया था। हालांकि, विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टाफ की कमी के कारण इसका संचालन बंद कर दिया गया था।

  • संचालन: अब आईसीयू वार्ड 24 घंटे एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में संचालित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को 'भारत दर्शन' शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

🧑‍⚕️ विशेषज्ञ स्टाफ की तैनाती

सीएमओ नैनीताल ने बताया कि आईसीयू के सुचारु संचालन के लिए विशेषज्ञ स्टाफ की तैनाती की गई है:

  • एनेस्थेटिक डॉक्टर: 4 डॉक्टर

  • अनुभवी नर्सिंग स्टाफ: 4 स्टाफ

  • रोटेशन पर तैनाती: 3 सर्जन और 3 फिजिशियन रोटेशन के आधार पर तैनात होंगे।

🗣️ मरीजों को लाभ

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि शहरवासियों की मांग के अनुसार इस आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया गया है। अब गंभीर मरीजों को इसका सीधा फायदा मिलेगा और उन्हें प्राइवेट अस्पतालों या हायर सेंटर का रुख नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत: स्याल्दे के सराईंखेत में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, सजीव हुई गढ़-कुमौं की विरासत