‘अगर इसमें कोई धोखाधड़ी होती है तो…’ एग्जिट पोल के बाद यह क्या बोल गए कपिल सिब्बल?

खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और रिजल्ट 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच एग्जिट पोल ने भी साफ कर दिया है कि लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने जा रही है।

इन सभी के बीच इंडिया ब्लॉक ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणी को सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में बहुत बड़ा अंतर होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी पवित्र अधिकारों का उल्लेख किया। समाचार एजेंसी ANI से हुई बातचीत के दौरान सिब्बल ने यह साफ कर दिया कि पवित्र अधिकार यानी वोट के जरिए ही सरकारें चुनी जाती हैं। अगर इसमें कोई धोखाधड़ी होती है तो कम से कम 3 साल की जेल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

पवित्र अधिकार है – वोट देना

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मेरे हिसाब से तो एक ही पवित्र अधिकार है – वोट देना। उसी के आधार पर सरकारें चुनी जाती हैं। अगर वहां कोई धोखा होता है, अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट से कट जाता है या किसी को भी इन अधिकारों से वंचित किया जाता है तो उस पर कम से कम 3 साल की जेल होनी चाहिए। यह एक गंभीर मामला है, चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए और सरकार से इस पर कानून बनाने के लिए कहना चाहिए। वोट देने के लिए एक स्थायी न्यायाधिकरण बनाया जाना चाहिए जो तुरंत निर्णय ले सके।’