फरवरी में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी, इस तारीख से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी से लौटेगी ठंड

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में फरवरी के पहले पखवाड़े में ही मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है और इसकी वजह यह है कि लगातार कई महीनों से राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना हुआ है.

अन्य वर्षों के मुकाबले इस बार बारिश और बर्फबारी न के बराबर पड़ी है. बारिश न होने से वातावरण में नमी नहीं है और सूरज के तल्ख तेवर भी गर्मी में इजाफा कर रहे हैं. फरवरी माह की शुरुआत से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा था. तेज धूप और शुष्क हवाओं से लोग परेशान हैं. मौसम में बदलाव बीमारियों को बढ़ावा देने का काम करता है. राज्य में दिन-रात के तापमान में अंतर के चलते लोग वायरल फ्लू जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. मार्च-अप्रैल तक जितना तापमान बढ़ता था, उतनी गर्मी फरवरी में पड़ रही है. मौसम विभाग ने राज्य में 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं 16 फरवरी को उच्च हिमालय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : डॉक्टर प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर नर्स ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा उठा लिया आत्मघाती कदम

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज (13 फरवरी) राज्यभर का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ रहने के साथ ही सुबह के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने के पीछे शीतकाल में हुई कम बारिश है. उत्तराखंड में पश्चिमी विभोक्ष कमजोर होने से फरवरी में ही असहनीय तेज धूप देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में भी इजाफा हो रहा है. राजधानी में मौसम शुष्क बना हुआ है. 15 फरवरी तक मौसम ऐसे ही शुष्क बना रहेगा और 16 फरवरी से उच्च हिमालय स्थित चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें 👉  8वां वेतन आयोग पर लगी मुहर, 1.92 फिटमेंट फैक्टर की मिली मंजूरी इतना सैलरी में हुआ इजाफा

देहरादून का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 383 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है.