हल्द्वानी में बीजेपी की आभार रैली कल, कांग्रेस का कहना – खुद कानून बनाया अब खुद ही आभार व्यक्त कर रहे
हल्द्वानीः उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा हल्द्वानी में एक बड़ी आभार रैली करने जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे, लेकिन कांग्रेस इस रैली से पहले ही बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने इस आभार रैली को उत्तराखंड के युवाओं के साथ छलावा बताया है.
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार यदि इतनी ही साफ और भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सरकार और बीजेपी क्यों चुप है? अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम को लेकर बीजेपी ने क्यों प्रदर्शन नहीं किया? कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग गलत कामों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि सरकार की नियत इतनी ही साफ है तो उत्तराखंड के अंदर एक के बाद पेपर लीक क्यों हुए?
कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा कि बेरोजगार युवा अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे और सरकार से अपना हक मांग रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी आवाज सुनने की बजाय उन पर लाठीचार्ज कर दिया. बेहतर होता कि सरकार युवाओं की आवाज को सुनती. इतना ही नहीं सरकार ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से युवाओं पर लाठीचार्ज हुआ है, उसका जवाब कौन देगा?
दरअसल, उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर बीजेपी आभार रैली के जरिए सीएम धामी का स्वागत कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानी एक मार्च को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. जहां बीजेपी युवा मोर्चा आभार रैली के माध्यम से उनका स्वागत करेगी. इस आभार रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लाकर पूरे देश में ऐतिहासिक काम किया है. इस कानून से नकल माफियाओं में नकल कराने और करने की हिम्मत नहीं होगी. इस आभार रैली में करीब 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे. उधर, यूथ कांग्रेस ने काले झंडे दिखाकर विरोध करने की चेतावनी दी.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें