खटीमा: पारिवारिक विवाद में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, 60% झुलसा; हायर सेंटर रेफर

खबर शेयर करें -

खटीमा, उधम सिंह नगर: खटीमा तहसील परिसर में मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ पारिवारिक जमीनी विवाद से परेशान एक व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली। पुलिस ने व्यक्ति को तत्काल खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति लगभग 60 फीसदी जल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्कूलों में बढ़ेगा पढ़ाई का समय, शैक्षणिक सत्र में भी हुई बढ़ोतरी

मंगलवार शाम करीब 6 बजे खटीमा तहसील परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दियूरी निवासी नारायण सिंह (खुद पर आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान) ने अचानक यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना के दौरान मौजूद स्टांप वेंडर राशिद अंसारी और अजीम सहित अन्य लोगों ने तुरंत कंबल डालकर और मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

घटना की सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और आग से बुरी तरह झुलसे घायल नारायण सिंह को 108 एंबुलेंस से तत्काल नागरिक अस्पताल खटीमा पहुँचाया। तहसील परिसर में इस घटना के बाद भारी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एसटीएफ ने 8 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा

सरकारी अस्पताल में चिकित्सक डॉ. मनी पुनियानी ने प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, नारायण सिंह अपने पिता की खरीदी 46 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर तहसील पहुँचे थे। हालांकि, किस कारणवश उन्होंने आवेश में आकर खुद पर आग लगाकर इतना आत्मघाती कदम उठाया, इस विषय की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में समाजसेवी महेश जोशी की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट में लगाया आरोप

Ad Ad Ad