किच्छा में गौ तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़, गौकशी कर रहे दो शातिर तस्करो को पुलिस ने चटाई धूल, SSP ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों से की पूछताछ

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में मंगलवार को गौ तस्करों और पुलिस के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दो शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने हालात का जायज़ा लिया और खुद आरोपियों से पूछताछ की।

सूत्रों के अनुसार किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपलिया मोड़ के पास जंगल में गौकशी की कोशिश की जा रही है। पुलिस टीम ने फौरन मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को फंसा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  पहले लोन के पोस्टर से फसाया और फिर काटी जेब ,साइबर ठगों के चंगुल में फसे  ठेकेदार ने हजारों रुपये गवाए

गिरफ्तार तस्करों की पहचान कफिल (27 वर्ष), निवासी गोटिया, वार्ड 19 सिरौली कला और अजीम (24 वर्ष), निवासी सिरौली कला, किच्छा के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि कफिल अपनी पत्नी को गिफ्ट देना चाहता था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसने दोबारा गौकशी का रास्ता चुना। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ किच्छा कोतवाली और पुलभट्टा थाने में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: पिरान कलियर में पेड़ से लटका मिला कांवड़िए का शव

बीते दिनों बंगाली कॉलोनी, आजाद नगर में भी इन्हीं आरोपियों द्वारा गौकशी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों फरार हो गए थे। ताजा मुठभेड़ में पुलिस ने न सिर्फ उन्हें दबोचा, बल्कि इलाके में सक्रिय गौ तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  संघर्ष भरा सफर, बुलंद हौसला..खच्चर चलाकर अतुल ने बदली किस्मत, अब करेंगे IIT मद्रास से पढ़ाई

पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की तैयारी कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके। SSP मणिकांत मिश्रा ने साफ किया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।