नैनीताल में पर्यटक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर लगाए अभद्रता के आरोप, मोबाइल छीनने पर पुलिसकर्मी पर एक्शन

खबर शेयर करें -

नैनीताल: मल्लीताल में ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी को वीडियो बनाने पर पर्यटक का मोबाइल छीनना भारी पड़ गया. पुलिसकर्मी पर अभद्रता के भी आरोप लगे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच एसपी को सौंप दी है. वहीं, कांस्टेबल ने भी पर्यटक पर आरोप लगाए हैं. एसएसपी का कहना है कि अगर वीडियो बनाने वाले पर्यटक या कांस्टेबल के आरोप सही पाए जाते हैं तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

कांस्टेबल पर अभद्रता के आरोप: दरअसल, नैनीताल से एक वीडियो सामने आए हैं. जिसमें एक पर्यटक वीडियो बनाते हुए पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगा रहा है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओर से पर्यटक से मोबाइल भी छीना गया. पीड़ित पर्यटक ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसकी पत्नी, बेटी और उसके साथ अभद्रता की. वहीं, वीडियो एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा तक पहुंचा तो उन्होंने मामले में जांच बैठा दी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

पर्यटक की ओर से लगाए गए आरोपों के आधार पर कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सीसीटीवी देखने पर पता लगा कि पर्यटक रॉन्ग साइड पर आकर पार्किंग में जाने के लिए पुलिस से बहस कर रहा था. जिस पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने बताया कि पार्किंग फुल हो चुकी है. यह बात कहने पर दोनों में बहस हुई. कांस्टेबल ने वीडियो बनाने से रोकने के लिए मोबाइल छीना गया है, लेकिन उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. अब पूरे मामले की जांच एसपी को सौंपी गई है. यदि जांच में वीडियो बनाने वाले पर्यटक के आरोप गलत पाए गए तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.– प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल