हल्द्वानी : कार सवार पर फायरिंग मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जुआ खेलना बना फायरिंग का कारण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कार सवार पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आसपास की सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि फायरिंग का विवाद भीमताल में जुआ खेलने से हुआ. कार सवारों ने दूसरे कार सवारों का हल्द्वानी तक पीछा किया और भोटिया पड़ाव में कार के ऊपर फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ !दुष्कर्म के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब दोषमुक्त पाए जाने पर उतनी ही सजा जेल में काटेगी झूठा आरोप लगाने वाली लड़की

बरेली रोड पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी निवासी घनश्याम पंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिन को वह कार से भीमताल से अपने घर हल्द्वानी को आ रहा था. रात हल्द्वानी पहुंचा तो भोटिया पड़ाव के पास तीन कार सवारों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. वो भागते हुए सिंधी चौराहा से मंडी के पास इंदिरा नगर की ओर चला गया. उसने बचने के लिए गौलापार रोड पर गलत साइड आंवला चौकी की ओर वाहन दौड़ा दिया, हड़बड़ी में कार डिवाइडर से टकरा गई.

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को 3,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पीछा कर रहे लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया. यहां तक की आरोपियों ने फायरिंग भी की और किसी तरह से भाग कर जान बचाई. गाड़ी के पीछे और बाई ओर दो गोली के निशान थे. पूरे मामले में पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ फायरिंग पथराव का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच एसएसआई महेंद्र प्रसाद को सौंप दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां युवती ने रेप का प्रयास का कराया मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी के साथी बीजेपी नेता पर भी लगाया गंभीर आरोप

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें