टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल के शुभारंभ के अवसर पर पर्यटन आवास गृह, टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि माँ पूर्णागिरि की पावन धरती से कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ होना पूरे उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने ज़ोर दिया कि इस यात्रा से जुड़े सभी श्रद्धालु उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे।
चंपावत बनेगा आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर चंपावत को स्पिरिचुअल ज़ोन (आध्यात्मिक क्षेत्र) के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में चंपावत आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा। यहाँ के पौराणिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक वातावरण को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।
चूका और शारदा कॉरिडोर के विकास की योजना
धामी ने चूका क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन (विवाह स्थल) के रूप में विकसित करने की भी बात कही, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसके साथ ही, उन्होंने शारदा कॉरिडोर को भव्य स्वरूप देने का भी ज़िक्र किया, ताकि धार्मिक पर्यटन को नई गति मिल सके।
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी मनीष कुमार को निर्देश दिया है कि चंपावत को स्पिरिचुअल और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेज़ी से विकसित किया जाए। उनका मानना है कि इससे क्षेत्र में पर्यटन, आर्थिकी और स्थानीय रोज़गार को नया आयाम मिलेगा।
यह पहल उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें