जेवर, एफडी, कैश और मोबाइल… सब समेटकर गायब हुई युवती, भाई ने लाल कुआं के इस युवक पर बहन को भगाने का लगाया आरोप

Jewellery, FD, cash and mobile... the girl disappeared after taking everything, the brother accused this young man from Lal Kuan of kidnapping his sister

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 21 वर्षीय युवती घर से नकदी, जेवरात, एफडी और आईफोन लेकर रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। युवती के भाई ने लालकुआं निवासी युवक पर बहन को भगाने का आरोप लगाते हुए आईटीआई थाने में केस दर्ज कराया है।

पीड़ित युवक का कहना है कि 29 जून की रात लगभग 1 बजे उसकी बहन बिना किसी को बताए घर से चली गई। साथ में वह अपने शैक्षिक दस्तावेज, करीब 70 हजार रुपये की एफडी, 30 हजार रुपये नकद, कीमती जेवरात और एक आईफोन भी लेकर गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कार चलाने के शौक में नाबालिग ने ताऊ के खाते से उड़ाए ₹2 लाख, पिथौरागढ़ से बरामद

खोजबीन के दौरान पता चला कि युवती का संपर्क लालकुआं खस्सीभोज खत्ता निवासी लम्की कार्की पुत्र विशन कार्की से था। संदेह जताया जा रहा है कि युवती उसी के साथ गई है। आरोपी युवक की मां, भाई और एक दोस्त पर भी सहयोग का शक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 23 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट: 20 जुलाई को कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट

सबसे गंभीर बात यह है कि युवती का मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और युवती की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  एमआईटी कुमाऊं एनएसएस टोली ने हल्द्वानी में किया वृक्षारोपण 🌱

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें