राजू अनेजा,काशीपुर। शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 21 वर्षीय युवती घर से नकदी, जेवरात, एफडी और आईफोन लेकर रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। युवती के भाई ने लालकुआं निवासी युवक पर बहन को भगाने का आरोप लगाते हुए आईटीआई थाने में केस दर्ज कराया है।
पीड़ित युवक का कहना है कि 29 जून की रात लगभग 1 बजे उसकी बहन बिना किसी को बताए घर से चली गई। साथ में वह अपने शैक्षिक दस्तावेज, करीब 70 हजार रुपये की एफडी, 30 हजार रुपये नकद, कीमती जेवरात और एक आईफोन भी लेकर गई है।
खोजबीन के दौरान पता चला कि युवती का संपर्क लालकुआं खस्सीभोज खत्ता निवासी लम्की कार्की पुत्र विशन कार्की से था। संदेह जताया जा रहा है कि युवती उसी के साथ गई है। आरोपी युवक की मां, भाई और एक दोस्त पर भी सहयोग का शक है।
सबसे गंभीर बात यह है कि युवती का मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और युवती की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें