कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (KRC) में 603 अग्निवीर सेना में शामिल, सोमनाथ ग्राउंड में जोश और जज्बे के साथ ली कसम
रानीखेत: कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय की गौरवशाली सैन्य परंपरा में एक और अध्याय जुड़ गया है। फर्ज के अग्निपथ पर कदमताल करते हुए छठे बैच के 603 अग्निवीर नवसैनिक भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं।
केआरसी मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ ग्राउंड मंगलवार को अग्निवीर नवसैनिकों के इस भव्य कसम परेड का साक्षी बना।
🌟 कसम परेड और प्रशिक्षण
-
संख्या: 603 अग्निवीर नवसैनिक।
-
प्रशिक्षण: 31 सप्ताह का कठिन सैन्य प्रशिक्षण।
-
सलामी: केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कसम परेड की सलामी ली।
-
शपथ: धर्मग्रंथ के साथ सेना के धर्मगुरुओं ने अग्निवीरों को देश की आन, बान व शान की रक्षा करने और जरूरत पड़ने पर माँ भारती के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की कसम दिलाई।
🗣️ कमांडेंट का संबोधन
कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने अग्निवीरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि फौजी बन देशसेवा का मौका किस्मत वालों को ही मिलता है। उन्होंने नए सैनिकों में जोश भरते हुए कहा कि वे जिस भी मोर्चे पर जाएं, रेजिमेंट का नाम और ऊंचा करें।
अग्निवीरों के माता-पिता, भाई-बहन व अन्य स्वजन भी इस गौरवान्वित करने वाले पल के गवाह बने। इन नवसैनिकों ने जोश, जज्बे व जुनून के साथ कदमताल कर अन्य नौजवानों को भी फौज में भर्ती होकर देशसेवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

