काशीपुर : दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, पति ने अपनी दूसरी पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या

खबर शेयर करें -

काशीपुर: रुद्रपुर के काशीपुर में पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पति के तलाश में पुलिस दबिश दे रही हैं. बेटे की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें 👉  पुलभट्टा : पुलिस ने बंटी हत्याकांड का किया खुलासा, तीन हत्यारे दोस्तो को किया गिरफ्तार

दरअसल, काशीपुर के कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कटोराताल पूर्वी में जल संस्थान से सेवानिवृत्त व्यक्ति अपने परिवार के साथ रह रहा है. व्यक्ति घर में अपनी दूसरी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था. जबकि उसकी बेटी मुंबई में रहकर किसी पार्लर में काम करती है. बीती सायं आरोपी का बेटा जिम गया था और घर पर उसकी मां अकेली थी. इसी दौरान व्यक्ति घर आया और अचानक पत्नी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है अचानक घर में शोर-शराबा होने पर मकान मालिक व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां महिला लहूलुहान पड़ी थी. जिस पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली का हवाला देकर साइबर ठग ने मेयर दीपक बाली के भतीजे को लगाया 50 हजार का चूना, पुलिस जांच में जुटी

वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि हत्या किन कारणों से की गई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  फरवरी में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी, इस तारीख से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी से लौटेगी ठंड

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें