काशीपुर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार (21 सितंबर) देर रात बड़ा बवाल हो गया। मोहल्ला अल्ली खां में बिना अनुमति निकाले जा रहे एक जुलूस के दौरान भीड़ हिंसक हो गई और उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस और उपद्रवियों में झड़प, पुलिसकर्मी घायल
पुलिस के अनुसार, मोहल्ला अल्ली खां में सैकड़ों युवक जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान माहौल बिगड़ा और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। जब पुलिस ने उपद्रवियों को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प भी हुई, जिसमें एक सिपाही के घायल होने की खबर है।
बिना अनुमति निकाला गया था जुलूस, आरोपियों की तलाश जारी
मामला बिगड़ता देख, सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया, जिसने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। इसके बाद ही स्थिति शांत हुई।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि नदीम अख्तर नाम के व्यक्ति ने बिना प्रशासनिक अनुमति के यह जुलूस निकाला था। उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव करने वाले और माहौल खराब करने वाले लोगों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है। नदीम अख्तर सहित दो अन्य लोगों को नामजद और बाकी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें