राजू अनेजा, काशीपुर। सेवा और समाजहित की मिसाल कायम करते हुए पंजाबी सभा ने रविवार को शहर को एक और स्वर्ग वाहन भेंट किया। माता मंदिर रोड स्थित पंजाबी सभा भवन से इस वाहन को महापौर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।
अब नहीं होगी अंतिम यात्रा में परेशानी
महापौर दीपक बाली ने कहा कि पंजाबी सभा का यह प्रयास समाज के लिए अनुकरणीय है। शहर लगातार विस्तार कर रहा है। बाहरी बस्तियों से श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा ले जाने में परिजनों को दिक्कतें आती थीं। ऐसे में स्वर्ग वाहन लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित होगा।
उन्होंने कहा कि “जब पंजाबी सभा ने पहला स्वर्ग वाहन दान दिया था तो लोगों को यह व्यवस्था कुछ अटपटी लगी थी। लेकिन समय के साथ सभी ने इसकी महत्ता को समझा और आज लगभग हर परिवार इस सुविधा का लाभ उठा रहा है। अब दूसरा वाहन उपलब्ध होने से और अधिक लोगों को सुविधा मिलेगी।”विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पंजाबी सभा की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा गरीब और असहाय परिवारों के लिए जीवनदान जैसी है। उन्होंने कहा कि “पंजाबी सभा समाज सेवा की मिसाल है, जिसने हमेशा जरूरत पड़ने पर आगे बढ़कर मदद की है।”
भव्य आयोजन, सैकड़ों बने साक्षी
इस अवसर पर पंजाबी सभा अध्यक्ष सुरेंद्र कपूर, अनिल डावर, मनीष शर्मा, विनीत रावल, अश्वनी छाबड़ा, चिमनलाल छाबड़ा, दीपक चावला, आशीष अरोड़ा, पूर्व पार्षद राजू सेठी, कैप्टन संजीव अरोड़ा, नवीन अरोरा, रमेश सपरा, राजेंद्र चावला, राजीव सेतिया, डंपी, इंदर सिंह, एडवोकेट नितिन अरोरा, गगन चावला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
स्वर्ग वाहन की चाबी विजय सोनी को सौंपी गई।


