केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद: सीएम धामी ने की विशेष पूजा-अर्चना, 2026 की यात्रा तैयारियों के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुँचे, जहाँ धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद किए गए। मुख्यमंत्री ने कपाट बंदी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।


 

मुख्यमंत्री का निरीक्षण और वक्तव्य

 

  • विकास कार्यों का निरीक्षण: मुख्यमंत्री धामी ने धाम में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों और तीर्थयात्रियों से बातचीत भी की।
  • सफल चारधाम यात्रा: उन्होंने कहा कि इस वर्ष बाबा केदार के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। उन्होंने सफल और सुचारू चारधाम यात्रा संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।
  • अर्थव्यवस्था और आस्था: सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है, बल्कि देवभूमि उत्तराखंड को विश्वभर के सनातन धर्मावलंबियों से जोड़ती है।
  • आभार: उन्होंने यात्रा को सफल बनाने के लिए तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों, स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ यात्रियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें 👉  अखबार में 'I Love You' लिखकर जबरन प्रेम का इज़हार करना पड़ा महंगा, हॉकर को एक साल की कठोर सज़ा

 

भविष्य की तैयारियों के निर्देश

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2026 की यात्रा की योजना अभी से तैयार की जाए ताकि यात्रा प्रबंधन समय पर पूर्ण किया जा सके। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को सनातन धर्म की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में CM धामी का दौरा: ITBP जवानों और ग्रामीणों से संवाद, इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाने की घोषणा
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  आगामी 4 नवंबर को काशीपुर में होने वाले नगर निकाय सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें