हल्दूचौड़: अवैध RBM खनन और ध्वनि प्रदूषण पर कृष्णा स्टोन क्रेशर सीज
लालकुआं: निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के नारायणपुर में स्थित कृष्णा स्टोन क्रेशर पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। ग्रामीणों ने क्रेशर पर विशालकाय गड्ढा खोदकर अवैध रूप से आरबीएम (RBM) निकालने और आबादी क्षेत्र में मानकों की अनदेखी कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी।
🚫 क्रेशर पर छापेमारी और सीज की कार्रवाई
-
संयुक्त टीम का निरीक्षण: राजस्व विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने क्रेशर परिसर का औचक निरीक्षण किया और छापेमारी की।
-
अवैध खनन: टीम ने क्रेशर परिसर में खोदे गए गड्ढे की पैमाइश की और संचालक से गड्ढा खोदने से संबंधित अनुमति एवं अभिलेख माँगे।
-
दस्तावेजों का अभाव: क्रेशर संचालक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। पूर्व में जुर्माना लगाए जाने के बावजूद, वर्तमान खुदाई से जुड़े कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
-
सीज: प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कृष्णा स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया है और तीन दिनों के भीतर अभिलेख प्रस्तुत करने तक उसके संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है।
💰 जुर्माने और आगे की जाँच
जिला खनन अधिकारी ताजवर सिंह नेगी ने बताया कि यदि गड्ढे से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो नियमानुसार जुर्माने और अन्य कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, आबादी क्षेत्र में क्रेशर द्वारा मानकों की अनदेखी कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के मामले की भी जांच शुरू कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान उप राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र चंद्र और राजस्व निरीक्षक आरिफ हुसैन सहित दोनों विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

