कुमाऊं विवि छात्रसंघ चुनाव: डीएसबी अध्यक्ष पद पर निर्दलीय करन सती ने ABVP को हराया, NSUI के आयुष आर्य निर्विरोध

खबर शेयर करें -

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर छात्रसंघ चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी करन सती ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तनिष्क मेहरा को पराजित करते हुए भगवा खेमे में खलबली मचा दी।

चुनाव में कुल 5450 छात्रों में से 2704 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शनिवार दोपहर तीन बजे से मतगणना शुरू हुई और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने परिणामों की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरी मतदाता सूची विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड निर्वाचन आयोग पर लगाया ₹2 लाख का जुर्माना, कांग्रेस ने साधा निशाना

 

विभिन्न पदों पर परिणाम और मतों का विवरण:

 

पद विजेता प्रत्याशी (पार्टी) प्राप्त मत पराजित प्रत्याशी प्राप्त मत
अध्यक्ष करन सती (निर्दलीय) 1466 तनिष्क मेहरा (ABVP) 1217
महासचिव आयुष आर्य (NSUI) निर्विरोध
छात्रा उपाध्यक्ष तनीषा जोशी 1747 प्राची नेगी 717
उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र 2017 शशांक भंडारी 515
संयुक्त सचिव जयवर्धन 1290 नितांत 1149
सांस्कृतिक सचिव भावेश विश्वकर्मा 1522 सत्यम सिंह 1009
कला संकाय प्रतिनिधि करन (विवरण नहीं) दीपांशु (विवरण नहीं)
विवि प्रतिनिधि अविनाश बगड़वाल निर्विरोध
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कॉलेजों में आज होगा छात्रसंघ चुनाव, कई महाविद्यालयों में NSUI और ABVP के बीच सीधी टक्कर

परिणाम की घोषणा के बाद, अध्यक्ष पद पर हार से ABVP खेमे में मायूसी छा गई, जबकि निर्दलीय और अन्य विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ छात्रसंघ चुनाव 2025-26: पहले चरण की मतगणना में अध्यक्ष पद पर योगेश कुमार आगे, यशपाल ने बनाई बड़ी बढ़त
Ad Ad Ad