कुम्भ में संतों का अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और गनर पर हमला

खबर शेयर करें -

कुम्भ में संतों का अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और गनर पर हमला

हरिद्वार: श्रीपंच निर्मोही अखाडा में संतोे ने अपर मेला अधिकारी और उनके गनर पर हमला कर दिया है। बता दे कि कुंभ मेले में इन दिनों वैरागी अखाड़ों के संत हरिद्वार पहुंचे हैं। कैंप में विद्युत व्यवस्था न होने से संत नाराज बताए जा रहे थे। इसी बीच अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह देर शाम संतों से वार्ता के लिए कैंप पहुंचे। उसी दौरान कुछ संतो ने उन पर हमला कर दिया। जब उनके गनर बीच-बचाव करने पहुँचे तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया।
इधर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने घटना की निंदा करते हुए एक कमेटी का गठन किया गया है।कमेटी को तीन दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। कमेटी में अखाड़ा परिषद में शामिल अखाड़ों के एक-एक प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। कमेटी इस बात की जांच करेगी कि घटना के कारण क्या थे और इसके दोषी कौन हैं । उन्होंने कहा कि जांच में जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना बैरागी ऑणियो में शामिल निर्मोही अणि अखाड़े की बताई जा रही है ।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  लूडो खेलने को कहने पर उपजे विवाद में दोस्त ने सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें