लालकुआं: सीएमओ नैनीताल ने PHC का किया औचक निरीक्षण, जल्द अर्बन पीएचसी खोलने और डॉक्टर की तैनाती की घोषणा

खबर शेयर करें -

लालकुआं: मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) नैनीताल, डॉ. हरीश चंद्र पंत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लालकुआं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन का मुआयना किया और क्षेत्र के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।


👩‍⚕️ जल्द होगी डॉक्टर की तैनाती

सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लालकुआं में PHC होने के बावजूद रोगियों की संख्या काफी अच्छी है।

  • आवश्यकता: रोगियों की अधिक संख्या को देखते हुए यहाँ एक अतिरिक्त चिकित्सक की आवश्यकता है।

  • घोषणा: उन्होंने कहा कि लालकुआं में चिकित्सक के रिक्त पद को जल्द ही भरा जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  सियासी तूफ़ान के बाद हरक सिंह रावत गुरुद्वारे की शरण में! अपमानजनक टिप्पणी पर झुके सिर , गुरु घर में की सेवा, संगत से मांगी माफ़ी

🏙️ अर्बन पीएचसी का प्रस्ताव

डॉ. पंत ने यह भी बताया कि नगर के पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में अर्बन पीएचसी (Urban PHC) खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के सतीश राणा सहित उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने चिकित्सालय परिसर में बनाए जा रहे नए भवन का भी मुआयना किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 के सभासद भुवन पांडे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमलता शर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे और डॉ. अजय दीक्षित सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या