लालकुआं: हल्दूचौड़ की ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल ने की 50 लाख रुपए की घोषणा, क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय

खबर शेयर करें -

लालकुआं: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हल्दूचौड़ की दुर्गापालपुर परमा ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल और उनके पति सुरेंद्र सिंह मलवाल ने जीतने के बाद कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनसे पूरे क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं। मनीषा मलवाल ने शपथ ग्रहण करते ही गाँव के विकास के लिए 30 घोषणाओं को पूरा करने का वचन दिया है, और इसके लिए अपनी जेब से 50 लाख रुपए खर्च करने का भी वादा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  फोन में मगन छु आज कल की चेली-बुआरी, यह कैसा समय और कैसा फैशन

 

क्या हैं प्रमुख घोषणाएं?

 

मलवाल दंपति ने जो प्रमुख वादे किए हैं, उनमें शामिल हैं:

  • ग्राम सभा के लिए एक एंबुलेंस लाना।
  • एक आधुनिक जिम का निर्माण।
  • एक पुस्तकालय का निर्माण।
  • गरीब बेटी की शादी में आर्थिक मदद करना।
  • बेसहारा व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार का पूरा खर्च उठाना।

इस भारी-भरकम धनराशि को अपनी जेब से खर्च करने की घोषणा से पूरे क्षेत्र में मलवाल दंपति की चर्चा हो रही है।


 

कांटे की टक्कर और पुलिस की विशेष नजर

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: कैंची धाम जा रहे परिवार की कार पलटी, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि यह सीट उत्तराखंड की सबसे ‘हॉट सीट’ में से एक थी, जहाँ अन्य दो प्रत्याशी भी मामूली अंतर से हारे हैं। उन्होंने भी जीतने पर लाखों रुपये खर्च करने का वादा किया था। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाता की हर इच्छा तुरंत पूरी हो रही थी, जिससे इस ग्राम सभा का चुनाव पूरे क्षेत्र में सर्वाधिक चर्चाओं में रहा।

पुलिस प्रशासन भी इस गांव के प्रति अत्यधिक संवेदनशील था। सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के समर्थकों की आपसी प्रतिद्वंद्विता और प्रतिकूल टिप्पणियों के चलते पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना का डर था। इसलिए इस ग्राम सभा पर पुलिस की विशेष नजर थी और चुनाव संपन्न होने के बाद लालकुआं पुलिस ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ऑनलाइन लूडो में 4-5 लाख रुपये हारने के बाद BSC छात्रा ने की आत्महत्या