‘माओवादी विचारक जैसा बोलते हैं कांग्रेस के शहजादे’, राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए PM मोदी?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वायनाड के सांसद अब एक माओवादी विचारक के तौर पर बोलते हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में ‘घातक विचारों’ की भरमार है।
पीएम मोदी ने सोमवार को एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ एक माओवादी विचारक की तरह बात करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि आप उनका तुष्टीकरण का ट्रैक रिकार्ड देख रहे हैं? क्या यह मीडिया का दायित्व नहीं है कि वह इस घोषणापत्र की समस्याओं पर गौर करे। प्रधानमंत्री ने शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के विचारों और योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह राजनीतिक तालमेल से परे बाला साहेब के परिवार के हरेक सदस्य के साथ मर्यादा और शिष्टाचार का पूरा पालन करते हैं। बाला साहेब ने जीवन भर राजनीति के क्षेत्र में राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखा है। वह राजनीतिक तुष्टीकरण के हमेशा खिलाफ थे।
उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा कि कभी-कभी मैं सोचता हूं कि बाला साहेब क्या सोचते अगर वह मौजूदा समय में उन लोगों को देखते जो वीर सावरकर को अपशब्द कहते हैं और औरंगजेब का उत्सव मनाते हैं। साथ ही ऐसे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन कर रहे हैं जो सनातन धर्म को अपमानित कर रहे हैं। क्या कोई भी ऐसे काम करने के बाद बाला साहेब की विरासत को संभालने का दावा कर सकता है? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मौजूदा समय में वास्तविक राकांपा और शिवसेना वह हैं जो सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के साथ हैं।