उत्तराखंड: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MD की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच शुरू

खबर शेयर करें -

श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ एमडी की 27 वर्षीय छात्रा ने अलकनंदा हॉस्टल के अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। छात्रा की पहचान आकृति श्रेया के रूप में हुई है, जो झारखंड के रांची की रहने वाली थीं और एनाटॉमी विभाग में पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं।


 

सेमिनार में न पहुँचने पर हुआ खुलासा

 

पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जाता है कि आकृति रांची के लालपुर थाना क्षेत्र की निवासी थीं और उनके पिता अशोक कुमार को घटना की सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जमीन के लिए देवर की हत्या: भाभी और उसके प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, सोमवार को कॉलेज में एक सेमिनार चल रहा था, जिसमें आकृति श्रेया को भी उपस्थित रहना था। लेकिन, कार्यक्रम शुरू होने के घंटों बाद भी जब वह नहीं पहुँचीं, तो चिकित्सा अधीक्षक ने हॉस्टल के केयर टेकर को आकृति के बारे में जानकारी जुटाने को कहा।

अपराह्न करीब 1 बजे केयर टेकर आकृति के कमरा नंबर 48 पर पहुँचा। उसने कमरा अंदर से बंद पाया, जिसके बाद उसने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत और एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल द्विवेदी को सूचना दी। उन्होंने तुरंत श्रीकोट चौकी पुलिस को जानकारी दी।


 

पुलिस ने शव कब्जे में लिया, मोबाइल की होगी जांच

 

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर आकृति को पंखे से चादर के फंदे पर झूलता देखा। पुलिस ने आकृति के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है, क्योंकि मोबाइल पर छात्रा के परिजनों के लगातार कॉल आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही का आरोप: मरीज को दो दिन भूखा रखा, नहीं किया ऑपरेशन; ₹47 हजार भी कटे

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि आकृति के कमरे को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों से पूछताछ के बाद ही घटना की वजह सामने आ पाएगी। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी, जिससे मामले की जांच में मदद मिलेगी।

यह दुखद घटना हाल ही में ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में हुई एक अन्य छात्रा की आत्महत्या के बाद सामने आई है, जहाँ बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने भी कथित रूप से सुसाइड कर लिया था। उस मामले में छात्रा को प्रताड़ित करने के आरोप में डीन समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और दो प्रोफेसर भी गिरफ्तार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संघर्ष भरा सफर, बुलंद हौसला..खच्चर चलाकर अतुल ने बदली किस्मत, अब करेंगे IIT मद्रास से पढ़ाई

 

क्या आपको लगता है कि शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है?