काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की मॉक ड्रिल, पुलिस ने 4 आतंकियों को काबू किया
हल्द्वानी (नैनीताल): देश में हाल ही में हुई विस्फोट की घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस, जीआरपी और प्रशासन की टीमों ने आतंकी हमले की स्थिति का सामना करने का अभ्यास किया।
🚨 मॉक ड्रिल का घटनाक्रम
-
अलर्ट: मॉक ड्रिल की शुरुआत में एक व्यक्ति आसिफ ने जीआरपी थाना काठगोदाम को सूचना दी कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर 2-3 हथियारबंद व्यक्ति फायरिंग करते हुए स्टेशन के दक्षिणी छोर की ओर भागे हैं।
-
कार्रवाई: सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जीआरपी ने सिटी कंट्रोल रूम, स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ को तुरंत जानकारी दी और सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया।
-
बंधक बनाना: मॉक ड्रिल के दौरान सूचना मिली कि तीन आतंकवादी प्लेटफॉर्म-1 के दक्षिणी छोर स्थित अंतिम वेटिंग रूम में घुस गए हैं और तीन यात्रियों को बंधक बना लिया है।
-
ऑपरेशन: उत्तराखंड पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन चलाया। टीम ने मौके पर मौजूद चार ‘आतंकवादियों’ को देखा:
-
2 को ढेर कर दिया गया।
-
1 को घायल अवस्था में पकड़ा गया।
-
1 को जिंदा पकड़ लिया गया।
-
-
बम का खुलासा: पकड़े गए ‘आतंकवादी’ ने पूछताछ में खुलासा किया कि प्लेटफॉर्म-1 के बाहर टिकट घर के पास एक गत्ते की पेटी में बम रखा गया है।
-
सुरक्षा: सूचना पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने तलाशी ली और क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया।
-
रेस्क्यू: एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने बंधक बनाए गए तीनों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया, जबकि स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस मॉक ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, डीएसपी अमित कुमार, स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा और प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कमल सिंह कोरंगा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

