मुंबई की लंबी छलांग कोलकाता को तगड़ा नुकसान, MI vs KKR मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

खबर शेयर करें -

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में लगातार 2 हार के क्रम को तोड़ते हुए एमआई ने केकेआर पर धमाकेदार जीत दर्ज की.

मुंबई की ये सीजन की पहली जीत थी. इस मैच के बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ है.

MI vs KKR मैच के बाद ऐसा प्वाइंट टेबल का हाल

  • RCB 2 मैच में 2 जीत के साथ नंबर 1 है.
  • DC 2 मैच में 2 जीत के साथ नंबर 2 है.
  • LSG 2 मैच में 1 जीत 1 हार के साथ नंबर 3 है.
  • GT 2 मैच में 1 जीत 1 हार के साथ नंबर 4 है.
  • PBKS 1 मैच में 1 जीत के साथ नंबर 5 है.
  • MI 3 मैच में 1 जीत 2 हार के साथ नंबर 6 है.
  • CSK 3 मैच में 1 जीत 2 हार के साथ नंबर 7 है.
  • SRH 3 मैच में 1 जीत 2 हार के साथ नंबर 8 है.
  • RR 3 मैच में 1 जीत 2 हार के साथ नंबर 9 है.
  • KKR 3 मैच में 1 जीत 2 हार के साथ नंबर 10 है.
यह भी पढ़ें 👉  बरेली की मशहूर लस्सी का स्वाद अब काशीपुर में भी, रबड़ी- मलाई और मेवो से भरपूर कुल्हड़ वाली ठंडी ठंडी लस्सी के साथ ही हर तरह का शेक पीने के लिए यहां पधारे

डेब्यू मैच में चमके

अश्विनी कुमार ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में शानदार यादगार गेंदबाजी की. अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

यह भी पढ़ें 👉  बरेली की मशहूर लस्सी का स्वाद अब काशीपुर में भी, रबड़ी- मलाई और मेवो से भरपूर कुल्हड़ वाली ठंडी ठंडी लस्सी के साथ ही हर तरह का शेक पीने के लिए यहां पधारे

MI vs KKR: मैच पर नजर

टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. केकेआर ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. पूरी टीम 16.2 ओवर में महज 116 रन पर सिमट गई. मुंबई ने रियान रिकल्टन के नाबाद 62 रन की मदद से 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता.