हिमालय प्रहरी

नैनीताल: एसएसपी ने किया पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 31 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर का तबादला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने एक बार फिर पुलिसिंग में बड़ा बदलाव किया है। जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 31 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।


 

लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया गया

 

एसएसपी मीणा ने देर रात हुए तबादले में कई थाना और चौकी प्रभारियों को इधर-उधर किया है। इनमें वे अधिकारी शामिल हैं जो काफी समय से एक ही जगह पर तैनात थे। सभी स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को तुरंत अपने नए पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।


 

प्रमुख तबादलों की सूची

 

  • इंस्पेक्टर सुशील कुमार: पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा।
  • इंस्पेक्टर प्रकाश मेहरा: चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली।
  • इंस्पेक्टर विजय मेहता: थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी।
  • उप निरीक्षक मनोज नयाल: वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल।
  • उप निरीक्षक विमल मिश्रा: थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम।
  • उप निरीक्षक संजीत राठौड़: प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष भीमताल।
Exit mobile version