राष्ट्रीय युवा दिवस: CM धामी ने स्वामी विवेकानंद को किया याद, युवाओं को ‘रोजगार देने वाला’ बनने का आह्वान

खबर शेयर करें -

देहरादून: राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर सोमवार को परेड मैदान स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को आधुनिक भारत का युगदृष्टा बताया, जिन्होंने भारतीय तत्वज्ञान और सनातन संस्कृति को विश्व के समक्ष प्रस्तुत कर राष्ट्र के सम्मान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

🗣️ मुख्यमंत्री और युवा कल्याण मंत्री के मुख्य वक्तव्य

वक्ता मुख्य बिंदु
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी * भारत आज विश्व का सबसे युवा देश है, जहाँ लगभग 65% आबादी 42 वर्ष से कम आयु की है। * युवा अपनी प्रतिभा, ऊर्जा और संकल्प के बल पर देश की दिशा और दशा बदल सकते हैं। * आह्वान: युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और केवल नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनना चाहिए। * सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा।
युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य * स्वामी विवेकानंद का संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” युवाओं को आत्मसात करना चाहिए। * युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति और भविष्य हैं। * लक्ष्य: वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
यह भी पढ़ें 👉  नीति आयोग EPI 2024: निर्यात तैयारी में उत्तराखंड बना देश का नंबर-1 राज्य

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई, जिसने युवाओं में उत्साह का संचार किया।

🏆 सम्मानित किए गए युवा और मंगल दल

कार्यक्रम के दौरान समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले और देश/प्रदेश का नाम रोशन करने वाले युवाओं और मंगल दलों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नीति आयोग EPI 2024: निर्यात तैयारी में उत्तराखंड बना देश का नंबर-1 राज्य
श्रेणी स्थान/पुरस्कार विजेता/दल (जनपद)
युवक मंगल दल प्रथम मोख मल्ला, नंदानगर (चमोली)
द्वितीय सुंदरपुर रैक्वाल, हल्द्वानी (नैनीताल)
तृतीय चौडीराय, लोहाघाट (चम्पावत)
महिला मंगल दल प्रथम धापला, कोटाबाग (नैनीताल)
द्वितीय सेमा, नंदानगर (चमोली)
तृतीय बनाली, नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल)
रील प्रतियोगिता विजेता वैभव शाह (नैनीताल), सचिन कुमार (ऊधमसिंह नगर), शिव कैलाश सेमवाल (उत्तरकाशी)
‘माय भारत’ राष्ट्रीय पुरस्कार (वर्ष 2025-26) एनएसएस स्वयंसेवी आलोक कुमार पांडेय (हरिद्वार), आयुष वर्मा (टिहरी गढ़वाल)
पूर्व वर्षों के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सम्मानित जगतार सिंह बाजवा, प्रवीन कुमारी, गुरदीप सिंह राणा (ऊधम सिंह नगर); स्वराज विद्वान, दिनेश सिंह रावत (उत्तरकाशी); गीता बगासी, रेखा पंवार (चमोली); रमन रावत पॉली (पौड़ी); प्रदीप महरा, अजय ओली (पिथौरागढ़); गुरमेल सिंह (देहरादून)
यह भी पढ़ें 👉  नीति आयोग EPI 2024: निर्यात तैयारी में उत्तराखंड बना देश का नंबर-1 राज्य

Ad Ad