भारत को 8 विकेट से हराकर न्यूज़ीलैंड ने जीता डब्ल्यूटीसी फाइनल का खिताब
न्यूज़ीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण जीत लिया है। 139 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।पहली पारी में 32 रनों से पिछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में केवल 170 रन ही बना सका था। मुकाबले में काइल जेमिसन ने सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए।
भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। काइल जेमिसन ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे और भारत के लिए अजिंक्या रहाणे (49) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए। डेवोन कोन्वे (54) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए थे।दूसरी पारी में भारत ऋषभ पंत (41) की बदौलत केवल 170 रन बना सकी और न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया।
साउथी रहे अपनी टीम के स्टार

टिम साउथी ने दूसरी पारी में चार और पहली पारी में एक विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 79 मैचों में 314 रन हो गए हैं। टेस्ट विकेटों के मामले में उन्होंने मिचेल जॉनसन (313), जहीर खान (311) और ब्रेट ली (310) को पीछे छोड़ा है।पहली पारी में साउथी ने अपनी टीम के लिए अहम 30 रन भी बनाए थे और इसी की बदौलत उनकी टीम ने 32 रनों की बढ़त हासिल की थी।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें