अब जल्द पूरा होगा पहाड़ में ट्रेन का सपना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत 11 km की सुरंग आरपार

खबर शेयर करें -

श्रीनगर गढ़वाल: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के टनल-एक (पैकेज-एक) का पहला ब्रेकथ्रू एस्केप टनल के पार हो गया है। इसकी लंबाई 5.27 किलोमीटर है। टनल-एक की मुख्य सुरंग तपोवन के नीरगड्डु क्षेत्र से शिवपुरी तक मई के पहले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी।

शुक्रवार को ब्रेक थ्रू के इस अवसर पर मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा. लिमिटेड के सीईओ विक्रम चौहान की उपस्थिति में वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के संदर्भ में यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। पैकेज-एक के तहत इस पूरी सुरंग की लंबाई 10,850 मीटर है। सुरंग के आर पार होने से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल यात्रा का सपना जल्द ही साकार होता नजर आ रहा है। यह सुरंग निर्माण की दृष्टि से अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पूरी की गई है, क्योंकि यह क्षेत्र निम्न चट्टानी स्तर का था, जिसमें विस्फोटकों का उपयोग करना संभव नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम पहुंची क्षेत्र की महिलाओं ने मेयर दीपक बाली को लगाया गुलाल और होली की दी शुभकामनाएं

रेल विकास निगम लिमिटेड

इस सुरंग का निर्माण एनएटीएम तकनीक का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सावधानीपूर्वक किया गया। यह सुरंग तपोवन के नीरगड्डु क्षेत्र से शिवपुरी तक फैली हुई है। यह उपलब्धि मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा. लिमिटेड के खाते में दर्ज की गई। इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत यादव, परियोजना निदेशक रविकांत और अजय, पैकेज-एक के निदेशक शिवपाल भाटी, साथ ही महाप्रबंधक संजय कुमार और मुख्य प्रबंधक पीएमसी जी. रिनाल्डी सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की किराए के घर में लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ये आशंका

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें