अब काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग, थाना साबिक, लक्ष्मीपुर पट्टी, सरवरखेड़ा, बाबरखेड़ा, चैती चौराहा सहित कई जगहों के बदले जाएंगे नाम, कौन से मोहल्ले का क्या होगा अब नया नाम पढिए पूरी खबर

Now the names of many places including Mohalla Kazibagh, Thana Sabik, Laxmipur Patti, Sarvarkheda, Babarkheda, Chaiti Chauraha of Kashipur will be changed, what will be the new name of which locality, read the full news

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की और काशीपुर क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा करने के साथ-साथ उनसे काशीपुर की सनातनी जनता की भावनाओं के अनुरूप काशीपुर तहसील एवं नगर निगम सीमांतर्गत विभिन्न मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का विनम्र अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में महापौर श्री बाली ने कहा है कि काशीपुर नगर निगम एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ मोहल्लों और मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने से जहां एक ओर महापुरुषों का सम्मान बढ़ेगा वही ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था के प्रतीक स्वरूप स्थलों को जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप किए जाने से सनातनी व्यवस्था में आपके विश्वास और विकल्प रहित संकल्प का सर्व समाज में और अधिक पुरजोर तरीके से मजबूती का एहसास कराया जाएगा। पत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र अनुरोध किया गया है कि नगर निगम क्षेत्र की सनातनी जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप देव तुल्य जनता को प्रफुलित होने का अवसर प्रदान करते हुए और इस काल खंड को युगों युगों तक अविस्मरणीय बनाए रखने हेतु आपका आशीर्वाद मिलना अति आवश्यक है। महापौर श्री बाली ने दिए गए पत्र में काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग को रामबाग, थाना साबिक को वासुदेव नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी को सूर्यसेन नगर, सरवरखेड़ा को लक्ष्मण नगर, बाबरखेड़ा को हरी नगर तथा बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे को मां बाल सुंदरी देवी चौक, टांडा तिराहे को चौधरी चरण सिंह चौक, मंडी तिराहे को भगवान महावीर चौक, और रामनगर बाजपुर रोड बाईपास को भगवान चित्रगुप्त मार्ग, चीमा चौराहे को महाराजा अग्रसेन चौक, तथा जसपुर रोड पर स्थित चैती तिराहे को भगवान परशुराम चौक के नाम पर करने का अनुरोध किया है और साथ ही कहा है कि धार्मिक एवं पौराणिक नगरी काशीपुर की जनता आपके द्वारा किए गए इस परोपकार को कभी नहीं भूलेगी

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल और हल्द्वानी के जतिन ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में किया टाप