हे भगवान! मोबाइल क्या गिरा, खाता ही हो गया खाली” — काशीपुर में साइबर ठगी की बड़ी वारदात

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर।मोबाइल गुम होना जितना आम लगता है, उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है खासकर तब, जब उससे जुड़ा हो बैंक खातों का कनेक्शन।काशीपुर में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स का मोबाइल गिरते ही उसके दो बैंक खातों से 5.33 लाख रुपये साफ हो गए।

ठगों ने गुम मोबाइल नंबर से फर्जी यूपीआई आईडी बनाई और मिनटों में भारी रकम पार कर दी। पीड़ित के होश उस समय उड़ गए जब उसने नया सिम डाला और बैलेंस के उड़ते मैसेज आने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टैंड की कवायद शुरू, चेयरमैन लोटनी ने आर एम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

महुआखेड़ागंज के विजयनगर निवासी छत्रपाल सिंह ने बताया कि 23 जून को वह काशीपुर जाते समय रास्ते में अपना मोबाइल कहीं गिरा बैठे। अगली सुबह उन्होंने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई और सिम दोबारा निकलवाया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में गौ तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़, गौकशी कर रहे दो शातिर तस्करो को पुलिस ने चटाई धूल, SSP ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों से की पूछताछ

जैसे ही उन्होंने नया सिम चालू किया, फोन में ट्रांजैक्शन अलर्ट की झड़ी लग गई। तब जाकर पता चला कि किसी अज्ञात शातिर ने उनके नंबर से यूपीआई आईडी बनाकर दो अलग-अलग खातों से ₹5,33,498 रुपये उड़ा लिए हैं।

मोबाइल में बैंक पासबुक की फोटो और जरूरी दस्तावेज भी सेव थे, जिससे ठगों ने फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।

पीड़ित की तहरीर पर आईटीआई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट 66डी और बीएनएस धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट को जांच सौंपी है। पुलिस साइबर टीम की मदद से डिजिटल ट्रेल खंगाल रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण का प्रचार आज शाम 5 बजे थमेगा, दूरस्थ पोलिंग पार्टियाँ रवाना

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें