देहरादून: राजधानी देहरादून में “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” वाली कहावत उस वक्त सच साबित हो गई, जब एक महिला ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी करते पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों से ही मारपीट कर दी। हैरानी की बात यह है कि दुकान मालिक ने चोरी का केस दर्ज कराने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने महिला का केवल चालान करके उसे छोड़ दिया।
क्या थी घटना?
यह घटना बुधवार को धामावाला स्थित झब्बालाल ज्वेलरी दुकान में हुई। एक महिला गहने खरीदने के बहाने दुकान में पहुँची और इसी दौरान उसने दो सोने की अंगूठियां चुरा लीं। जब दुकान संचालक ने पाया कि दिखाई गई अंगूठियां गायब हैं, तो उन्होंने महिला से पूछा। महिला ने इनकार कर दिया, जिसके बाद दुकान मालिक ने शहर कोतवाली पुलिस को बुलाया।
पुलिस टीम, जिसमें एक महिला दरोगा और दो सिपाही शामिल थे, ने महिला की तलाशी लेने की कोशिश की। आरोप है कि इसी दौरान महिला ने दरोगा से मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह महिला को काबू करके कोतवाली ले जाया गया।
अंगूठियां बरामद, पर केस दर्ज नहीं
कोतवाली में तलाशी के दौरान महिला के पास से चोरी की गई दोनों अंगूठियां बरामद हो गईं। दुकान संचालक अपनी अंगूठियां वापस ले गए, लेकिन उन्होंने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
महिला ने पुलिस के सामने आगे से ऐसी कोई घटना न करने की माफी मांगी। पुलिस दरोगा से मारपीट करने के बावजूद महिला के खिलाफ कोई अलग से मामला दर्ज नहीं किया गया, और कोतवाली पुलिस ने उसका केवल चालान करके छोड़ दिया।
यह घटना पुलिस कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े करती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें